धूमधाम से मनाया गया अनंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

धूमधाम से मनाया गया अनंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव, निकाली गई शोभायात्रा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर। मड़ावरा : कस्बा मड़ावरा के श्री शाला जी मंदिर, पठकान जी मंदिर, में धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व। कस्बे के श्री शाला जी मंदिर स्थित श्री संकटमोचन दक्षिणमुखी बालाजी सरकार का जन्मोत्सव मनाया गया है। प्रातः काल से ही श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन के बाद विधिवत मंत्रोच्चार के साथ जन्मोत्सव एवं हवन पूजन संपन्न कराया गया है। नगर भ्रमण हेतु शोभायात्रा को कवराटा वाली माता मंदिर ब्लॉक के पास से पटकान जी मंदिर होते हुए मोती मंदिर रनगांव फिर बापिस गिरारा तिराहा होते हुए शोभायात्रा का समापन किया गया। इस शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जयकारा लगाते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, थाना प्रभारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, अपने दलवल के साथ शोभायात्रा के साथ रहे।