टी0बी0 हारेगा-देश जीतेगा- सी0एच0सी0, मडावरा में निक्षय मित्रों द्वारा 70 टी0बी0 मरीजों को पोषण पोटली की गयी वितरित

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर। सी0एच0सी0 मडावरा में आयोजित हुआ पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, ललितपुर, प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़ावरा में निक्षय मित्रों द्वारा 70 टी0बी0 मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य बीर सिंह बुंदेला उर्फ रजऊ राजा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मडावरा मुकेश पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मड़ावरा, डाॅ0 अविनाश कुमार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत ने कहा कि टी0बी0 रोग से हम सकारात्मक सोंच के साथ सकते हैं। चिकित्सक की सलाह के अनुसार नियमित दवा लेने, परहेजन करने से हम टी0बी0 को हरा सकते हैं। पोषण पोटली वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सीएचसी स्टाफ मडावरा के कार्याें की सराहना की।