चौकी इंचार्जों को कोतबाल ने दिए कैफे और रेस्टोरेंटों में छापेमारी के निर्देश*
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)कैफे और रेस्टोरेंटों में चल रहे अनैतिक कामो को रोकने के लिए कोतवाली प्रभारी ने सभी चौकी इंचार्जों को कड़े निर्देश दिए और कहा कि अगर किसी भी रेस्टोरेंट और कैफों में कुछ भी गलत पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी चौकी इंचार्जों की भी होगी इसलिए सभी चौकी इन्चार्ज अपने अपने क्षेत्रों में खुले कैफों और रेस्टोरेंटों में निगाहे रखे अगर अनैतिक काम हो तो संचालक के ऊपर तो कार्रवाई करे साथ ही अनैतिक काम करने वालो को भी पकड़े। मीडिया में कैफे ओर रेस्टोरेंटों में चल रहे गलत कामो को लेकर लगातार खबरे प्रकाशित हो रही है जिसको लेकर कोतबाल अरुण कुमार राय ने सभी चौकी इंचार्जों को हिदायत दी कि कैफे और रेस्टोरेंटों में छापेमारी करें किसी भी प्रकार का गलत काम बर्दास्त नही किया जाएगा साथ ही जिन कैफे ओर रेस्टोरेंटों में केबिन, पर्दे और रूम उपलब्ध की व्यबस्था है उसे तत्काल बंद कराए।