भगवान के भक्ति के अतिरिक्त संसार में कुछ नहीं है- पंडित श्री नारायण

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के सीखापुर में वृहस्पतिवार क़ो श्रीमदभगवत कथा का भव्य शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। जहां कलश यात्रा ग्राम देवी मंदिर से प्रारम्भ होकर कथा स्थल पर समापन हुआ। संगीतमय प्रवचन के प्रतापगढ़ से पधारे कथा वाचक पंडित श्री नारायण मिश्रा ने प्रवचन में कहा कि भगवान के नाम में बहुत शक्ति है। भगवान के नाम जप से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान क़ो जिस रूप में लोग देखते है भगवान उसी रूप में मिलते है। कहा कि भगवान मित्रता से कम बल्कि शत्रुता से जल्दी मिलते है। जीव का भगवान के समीप जाने से ही कल्याण होता है। क्योंकि भगवान के शरण में जाने वाले का कल्याण अवश्य होता है। इस मौके पर पंडित राम समुझ दूबे, भरत लाल पाण्डेय, अजय पाण्डेय, कड़े दीन पाण्डेय, तीर्थ राज पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, छोटेलाल पाण्डेय, बाबा मिश्रा, ब्रह्मा शुक्ला और राजकिशोर पाण्डेय समेत भारी संख्या लोग मौजूद रहे।