मेसर्स जे.पी पावर वेन्चर्स लि0 बंधा नार्थ कोल ब्लाक से प्रभावित ग्रामो के भूमियो के क्रय विक्रय पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा सिंगरौली / कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा मेसर्स जय प्रकाश पवार लिमिटेड बंधा नार्थ कोल ब्लाक जेपीव्हीएल मझौली जिला सिंगरौली के प्रस्ताव एवं भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता के अधिकार अधिनियम 2013 के अनुसार भू अर्जन की कार्यवाही किए जाने एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण से परियोजना को आर्थिक क्षति से बचाने के आशय से ग्राम पचौर की आरजी खसरा क्रमांक 238,259 से 266 तक बटांक सहित 269 से 274 तक बटांक सहित 307 से 309 तक बटांक सहित 312 से 319 तक बटांक सहित 321 से 361 तक बटांक सहित 363 से 796 बटांक सहित 798 से 962 तक बटांक सहित 1537, 1539 से 1697 बटांक सहित 1702 से 1703 तक बटांक सहित 1707 समस्त प्रकार के अंतरण, क्रय, बिक्रय, दान अभिलेखो में नामातरण, वटनवारा आदि प्रतिबंधित किए गए है। इसी प्रकार से ग्राम बंधा 1 से 59 तक बटांक सहित 61 से 66 तक बटांक सहित 77 से 132 तक बटांक सहित 135 बटांक सहित 142 बटांक सहित, 146 से 154 तक बटांक सहित 168 बटांक सहित 307 से 363 तक बटांक सहित ग्राम कुन्दा 53 से 57 तक 130 से 136 तक बटांक सहित 164, 167 से 168 तक बटांक सहित 170 से 209 तक बटांक सहित ग्राम मझौली 1102 से 1103 तक बटांक सहित 1055 ग्राम पेड़रवाह 614 से 618 तक बटांक सहित 621 बटांक सहित ग्राम देवरी 64 से 68 तक 729 से 730 तक 755 ग्राम तेदुहा 1 से 388 तक बटांक सहित, 394, 400, 408 से 409 तक बटांक सहित 414 से 415 तक बटांक सहित, 427 से 430 तक बटांक सहित 435 से 436 बटांक सहित 439 बटांक सहित, 459 से 461 तक बटांक सहित आराजी खसरा के नम्बरो की भूमियों के समस्त प्रकार के अंतरण, क्रय, बिक्रय, दान अभिलेखो में नामातरण, वटनवारा आदि प्रतिबंधित किए गए है।