मोदी-योगी के बैनर से यूपीबोर्ड परीक्षाओं में बनवाया गया पेशाब घर

मोदी-योगी के बैनर से यूपीबोर्ड परीक्षाओं में बनवाया गया पेशाब घर

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक राठ (हमीरपुर)। नगर के प्रतिष्ठित इण्टर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक द्वारा हाल ही में सम्पन्न हुई यूपीबोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा के दौरान बालक परीक्षार्थियों की लघुशंका के लिए बोर्ड के निर्देशानुसार मैदान में अस्थाई पेशाब घर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बैनर द्वारा बनावा दिये गये। परीक्षाओं के बाद स्कूल खुलने पर पहुंचे लोगों ने मैदान में मोदी व योगी के बैनर से बने पेशाब घर को देखा तो उन्हें हैरानी हुई और इसकी फोटो खींचकर वायरल कर दिया गया। अभी हाल ही में सम्पन्न माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की परीक्षाओं के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर परीक्षा पर चर्चा करते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु आवश्यक टिप्स दिये थे। शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा पर चर्चा के तहत सभी विद्यालयों में अध्ययनरत संस्थागत बच्चों से उनके प्रश्न ऑनलाईन भेजे गये थे। बोर्ड परीक्षा के नियमानुसार परीक्षा के दौरान यदि बालक परीक्षार्थी को पेशाब करना है तो उसके लिए मैदान में अस्थाई पेशाब घर बनाया जाता है। नगर के सम्मानित विद्यालय जीआरवी इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक ने परीक्षाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बैनर द्वारा पेशाब घर का निर्माण करवा दिया। 12 मार्च को परीक्षाओं के समापन के बाद होली का अवकाश हो गया और जब विद्यालय खुला तो मैदान में मोदी-योगी के बैनर से बनाया गया पेशाब घर सभी को दिखाई दिया। इस बारे में कुछ लोगों का आरोप है कि केंद्र व्यवस्थापक विरोधी मानसिकता के है। और उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया। वहीं जब इस सम्बंध केंद्र व्यवस्थापक एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य धुन्नूलाल निर्मल से बात की गई तो उन्होंने कहा उनके विद्यालय में ऐसा कोई पेशाब घर नहीं बनवाया गया है। मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक महेश गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।