कांग्रेसियों ने तहसील पर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन

कांग्रेसियों ने तहसील पर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

इस्लामनगर पीएचसी पूर्णतया संचालित करने की उठाई मांग निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायू)। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में बिल्सी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए एक सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार बदन सिंह यादव को सौंपा। जिसमें इस्लामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णतया संचालित करने के लिए सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इस्लामनगर अंबेडकर पार्क में 17 से 24 नवंबर 2024 कांग्रेस जिन्होंने सात दिनों तक समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दिन और रात धरना प्रदर्शन अनशन कर एसडीएम बिल्सी के लिए एक सूत्रीय ज्ञापन दिया था। जिसमें कि इस्लामनगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामनगर के प्रसव केंद्र से ही शुरू किया जाना चाहिए। धरना स्थल पर उपस्थित जनसमूह के सामने एसडीएम ने मुख्य सहायक चिकित्साधिकारी ने आश्वासन दिया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू हो जाएगा परंतु खेद की बात है कि प्रसव केंद्र में मात्र एक ओपीडी शुरू खुलवाकर इति श्री कर ली गई। वहां पर आज भी पर्याप्त सुविधाएं विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई है। लोगों को नौ किलोमीटर दूर रुदायन जाना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वहां पर नियमानुसार पूर्णतया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करना चाहिए जहां पर भी लोगों को इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होनें शीघ्र उनकी मांग को पूर्ण नहीं किया गया तो सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर राजवीर यादव, इश्तियाक अहमद, यूनिस सकलैनी, अनिल उपाध्याय, ठाकुर अनुग्रह सिंह, हरवीर सिंह, रामपाल सिंह, सुखबीर सिंह यादव, प्रेमपाल, रामकिशोर, नंदराम, शकील अहमद आदि मौजूद रहे।