सिंगरौली जिले में कबाड़ कारोबार पर सवाल, कोतवाल साहब बलियारी में चोरी का माल बेखौफ खरीदा जा रहा.

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा! सिंगरौली / जिले में दिनोंदिन बढ़ रही चोरी की घटनाओं के पीछे अब कबाड़ कारोबारियों की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। खासकर बलियारी , और नवानगर , क्षेत्र में संचालित कबाड़ की दुकानों पर चोरी का सामान बड़े पैमाने पर खरीदे जाने की खबरें सामने आ रही हैं। जिले के नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद भले ही अवैध कारोबार पर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हो, लेकिन कबाड़ के इस अवैध धंधे पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। बलियारी , और नवानगर में कबाड़ का गोरखधंधा जारी....? बैढ़न कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित बलियारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास कबाड़ का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रो कि माने तो इन दुकानों में चोरी का सामान खुलेआम खरीदा और बेचा जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, पुलिस ने कुछ समय पहले यहां छापेमारी कर चोरी के सामान जब्त भी किए थे, लेकिन इसके बाद भी कबाड़ कारोबार पर कोई लगाम नहीं लग रही... चोरी की वारदातें बढ़ीं, कबाड़ियों पर नहीं हुई कार्रवाई..? कबाड़ की दुकानों के चलते जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इलाके में सक्रिय चोर गिरोह चोरी के सामान को आसानी से कबाड़ियों को बेच देते हैं, जिससे उनका हौसला बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कबाड़ कारोबारी चोरी के सामान को खरीदने में पीछे नहीं हटते और यही वजह है कि चोरों को सुरक्षित ठिकाना मिल जाता है। नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। कई जगह छापेमारी कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया गया है, लेकिन कबाड़ कारोबारियों के खिलाफ कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। ऐसे में स्थानीय लोग अब सवाल करने लगे हैं कि पुलिस की नजरें कब कबाड़ियों पर टेढ़ी होंगी। सूत्रो कि माने तो बलियारी समेत पूरे सिंगरौली जिले में कबाड़ कारोबार की आड़ में चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त की खबरों ने लोगों को चिंतित कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द इस गोरखधंधे पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। इसके साथ ही कबाड़ की दुकानों पर नियमित जांच अभियान चलाकर चोरी के सामानों की खरीद-फरोख्त पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाना चाहिए...