कानपुर देहात में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार 6 हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद,

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात पुलिस ने गजनेर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सूरज मिश्रा (20), राज ठाकुर (19), विकास संखवार (22) और आकाश (23) के रूप में हुई है।घटना 2 मार्च की है। पीड़ित नबीपुर से अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था। जलालपुर नागिन रेलवे फाटक के पास आरोपियों ने डंडे से हमला कर उसे घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित से 24,500 रुपये, एक सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए। सूरज ने बताया कि इससे पहले वह एक मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। जमानत के लिए खर्च हुए पैसों की भरपाई के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों से 6000 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया है। विकास के पास से 12 बोर का और आकाश के पास से 315 बोर का तमंचा भी मिला है। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों प्रांशु, गौरव उर्फ पल्लू और अंकुल का नाम भी बताया है। लूट का सामान इन्हीं के पास रखा गया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।