गरीबों के हक पर डाका राशन की कालाबाजारी में मुनाफाखोरो की चांदी15 में खरीद कर 30

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर पचपेड़वा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिसहानिया घोपला पुर में गरीबों के हक पर डाका डल रहा है। जिस राशन को सरकार मुफ्त बांट रही है, उसे बेचकर मुनाफाखोरी चांदी काट रहे हैं। चावल की कालाबाजारी का नेटवर्क इन भ्रष्ट कोटेदारों का नेटवर्क खुली सीमा होने के कारण नेपाल राष्ट्र तक फैला है। इसकी रोकथाम में पुलिस और प्रशासन फेल है। ग्राम पंचायत में लगभग 350 कार्ड धारक हैं। प्रत्येक यूनिट पर तीन किलो चावल मिलता है। जिले में हर माह करीब 9.5 क्विंटल चावल बंटता है। जिसे राशन माफिया गरीबों से 10 से 15 रुपये किलो में खरीद रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 10 से अधिक हॉकर तैनात हैं। जो घर-घर जाकर सस्ते दाम पर चावल इकठ्ठा करते हैं। फिर इसे 25 से 30 रुपये किलो में पचपेड़वा तुलसीपुर सहित विदेश नेपाल में बेचा जा रहा है। हर माह करीब 9 से 10 क्विंटल चावल का काला कारोबार हो रहा है। इस खेल में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप हैं। इसके कारण राशन माफिया को नेटवर्क नहीं टूट पा रहा है।