श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, के तत्वाधान में होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा, के तत्वाधान में होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन प्रमोद सिन्हा 

गाजीपुर के ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अघोर पीठाधीश्वर पूज्य कपाली बाबा के आशीर्वाद एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चित्रगुप्त भगवान की महाआरती, मां सरस्वती एवं अन्य देवताओं के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रीय कवि हरिनारायण "हरीश जी" के संयोजन में एक शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच पर विराजमान प्रतिष्ठित कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।मशहूर शायर बादशाह राही ने सरस्वती वंदना से काव्य संध्या का शुभारंभ किया और कहा कि "कवि स्वयं में एक मजहब होता है।" प्रसिद्ध कवि कुमार प्रवीण द्वारा किए गए हास्य व्यंग्य ने खूब तालियां बटोरी, वहीं नीरज श्रीवास्तव की रचना "चलो लूट लेते हैं इंसाफ का घर" ने वादकारियों के दर्द को दर्शाया। जिसकी सभी ने ताली बजाकर तारीफ की।कार्यक्रम में वरिष्ठ भोजपुरी हास्य कवि विनय राय बबूरंग ने अपनी लोकप्रिय रचना "आई हो मलिकाईन" और वयोवृद्ध कवि अनंत देव पांडे ने "ग़ऊवों गांव बुझाते नईखे" सुनाकर समां बांध दिया।इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र सिंह, सिविल बार अध्यक्ष रामजस यादव एवं सचिव ज्योत्सना श्रीवास्तव को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक अघोरपीठाधीश्वर पूज्यनीय कपाली बाबा ने होलिका एवं होली की प्रासंगिकता पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।संस्था के मंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष आनंद शंकर श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कीइस अवसर पर नीरज श्रीवास्तव ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, शिवशंकर सिन्हा आलोक श्रीवास्तव प्रमोद सिन्हा अनिल कुमार श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विभोर श्रीवास्तव,, विनय कुमार सिंह, भीषम सिंह, प्रदीप चतुर्वेदी, युसूफ जमाल जैदी अरुण चुन्नू, संदीप श्रीवास्तव सभासद, कमलेश श्रीवास्तव सभासद सुनील दत्त, पंकज दुबे, संजय श्रीवास्तव, शिवकुमार श्रीवास्तव, पप्पू श्रीवास्तव, , मुनींद्र, अरविंद झूँन्ना, श्रीमती रितु, मीना, पूजा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन होली मिलन एवं पारंपरिक अबीर-गुलाल के साथ हुआ, जिसमें सभी ने आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दिया।