अटल भूजल योजना के अंतर्गत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

अटल भूजल योजना के अंतर्गत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) विकास खंड मुस्करा के ब्लॉक सभागार में अटल भूजल योजना के अंतर्गत हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। जिसमें 11 ग्राम पंचायतों से चुने हुए जल वीरों को जल का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम जिला ग्राम्य विकास संस्थान मौदहा के द्वारा आयोजन कराया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक गंगवार (राष्ट्रीय प्रशिक्षक वाटर और सेनेटेशन) ने भूजल स्तर को रोकने के लिए अटल भूजल योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार सामुदायिक भागीदारी पर बोल दे रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संकटग्रस्त क्षेत्र में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को शुद्ध जल उपलब्ध होगा। संस्थागत क्षमता निर्माण घटक इस घातक के अंतर्गत स्थाई भूजल प्रबंधन करने में सक्षम बनाया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राम जी मिश्रा, जयपाल राजपूत और सीमा अहिरवार के साथ लगभग 1 सैकड़ा किसान मौजूद रहे।