स्वर्गीय आनंद स्वरूप वर्मा स्मृति निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

स्वर्गीय आनंद स्वरूप वर्मा स्मृति निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाज़ीपुर वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत माह नवंबर 2024 में हुए स्वर्गीय आनंद स्वरूप वर्मा स्मृति निबंध प्रतियोगिता का बहू प्रतीक्षित परिणाम आज पीरनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर घोषित किया गया । जिसके अनुसार कनिष्ठ वर्ग में एडुरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से कविता प्रजापति प्रथम, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से मिदहत फातिमा द्वितीय, सेंट जॉन्स स्कूल से सुमन यादव तृतीय स्थान पर रहे जबकि सन्त कबीर पब्लिक स्कूल से आलशिफा बनो, रामेश्वरम गुरुकुलम से विघ्नेश सिंह, शाह फैज पब्लिक स्कूल से मुद्दसिर अहमद, चंद्रावली शिक्षा निकेतन से वीरा गुप्ता का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। ज्येष्ठ वर्ग में रेनबो मॉर्डन स्कूल नंदगंज से सिमरन वर्मा तथा राहुल सांस्कृत्यायन उ मा विद्यालय से रिया यादव संयुक्त रूप से प्रथम, सेंट जॉन्स स्कूल से साक्षी द्वितीय, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से रिया यादव तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से अनन्या सिंह, चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से प्रिया राय का चयन किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज से साक्षी चौहान जान्हवी बर्नवाल, तथा लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज से शिक्षा यादव संयुक्त रूप से प्रथम, एडूरेन स्कूल देवचंदपुर से ज्योति यादव द्वितीय, रेनबो मॉडर्न स्कूल नंदगंज से गौरी गुप्ता तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए चदनी पब्लिक स्कूल से प्रीति प्रजापति तथा मार्टिंस चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल से साक्षी बौद्ध, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अर्चना यादव, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से खुशी यादव, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से सोनाली यादव का चयन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ जितेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, संजय वर्मा, सुषमा यादव, पवन कुमार पांडे, अजय यादव, नौशाद अहमद, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रामनाथ कुशवाहा, समेत क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।