जिला ग्रामोद्योग ने माटी कला टूल्स वितरण योजना के तहत निःशुल्क मशीनों का किया वितरण

संत कबीर नगर 24 मार्च। उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद मुख्यालय पर जिला ग्रामोद्योग ने माटी कला टूल किट वितरण योजना के तहत 47 लोगों को निःशुल्क टूल किट वितरण किया।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे ने बताया कि सरकार बेरोजगारों को स्वालंबी बनाने हेतु गरीब तथा इच्छुक व्यवसाय हेतु लोगों को उक्त योजना का लाभ दे रही हैं।जिसमें 7 लोगों को दोना मशीन,10 लोगों को पॉपकॉर्न मशीन, तथा 30 लोगों को चाक मशीन वितरण किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि ऋषि यादव (सभासद) एवं रितेश वर्मा (सभासद प्रतिनिधि) ने संयुक्त रूप से किया। श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार की यह योजना गरीब तबके के लोगों को लाभान्वित करने वाली एक विशेष योजना है जिससे गरीब तबके के लोगों जो स्वःरोजगार से जोड़ना है,उनके लिए यह एक वरदान है । कुम्हार साथी जो कार्य पूरे दिन में करते थे अब इस आधुनिक मशीन से उसी कार्य को कुछ ही घंटे में खत्म कर सकेंगे। आज प्रधानमंत्री की अनेक योजनाओं में आधुनिकरण की यह योजना बेरोजगार परिवार को रोजगार के साथ-साथ आधुनिकरण की नई दुनिया की तरफ ले जा रही है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि उक्त लाभ पूरी तरह निःशुल्क है। इस लाभ को पाने के लिए किसी को भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वयं को स्वालंबी बनावे ।