थाना को0कटरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 03 लाख रूपये चोरी के आभूषण बरामद

थाना को0कटरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 03 लाख रूपये चोरी के आभूषण बरामद
थाना को0कटरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, करीब 03 लाख रूपये चोरी के आभूषण बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर। थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.03.2025 को वादी राजेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र स्व0 अमर बहादुर सिंह द्वारा वादी के गैरमौजूदगी में घर में घुसकर आलमारी में रखे आभूषण व नगद पैसा चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-68/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 22.03.2025 को थाना को0कटरा व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना, साक्ष्य संकलन व भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत शास्त्री पुल चिमनी पेट्रोल पम्प के पास से प्रकाश में आये 02 अभियुक्त 1- वाहिद उर्फ कलिया पुत्र वहीद अहमद निवासी कन्तित सरीफ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. विकास सोनी पुत्र स्व0 कृपाशंकर सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के करीब 03 लाख रूपये का आभूषण व चोरी में प्रयोग मोटर साइकिल HR 06 R 5318 बरामद किया गया । सम्बन्धित अभियुक्तों को थाना को0कटरा पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । *विवरण पूछताछ-* गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो द्वारा रेकी करके खाली घरो को टारगेट करते है । फिर रात के अंधेरे में घरों में चोरी से घुस कर गहने/आभुषण, किमती सामान व नगदी आदि की चोरी करते है । चोरी किये गहनों/आभुषणों को बेचकर प्राप्त धन आपस में बाट लेते है ।