नीरज परिहार बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष, स्वागत में हुआ भव्य सम्मान समारोह

नीरज परिहार बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष, स्वागत में हुआ भव्य सम्मान समारोह

आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा नीरज परिहार को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संगठन के पदाधिकारियों और समर्थकों ने भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरदेव तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर और जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार ने नीरज परिहार को इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर लक्ष्मण सेना के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पांडे सहित रणवीर परिहार, अनिल शर्मा, सुधीर परिहार और कई वरिष्ठजनों और समर्थकों ने नीरज परिहार व उनकी टीम का साफा-माला पहनाकर सम्मान किया। इस सम्मान पर नीरज परिहार ने कहा, "यह उपलब्धि मेरी पूरी टीम के सहयोग और वरिष्ठजनों के आशीर्वाद से संभव हुई है। मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।" इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी, इंद्रेश तोमर,धर्मेंद्र चौहान, विनय बघेल, हिमांशु गुप्ता, सोनू वर्मा, विक्की महेरे, मनोज परिहार, बंटू शर्मा, प्रमोद बघेल, विक्रम,परिहार,पत्रकार और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।