सीएचसी रात समय इमरजेंसी वार्ड बंद मरीज को बाहर से करना पड़ता दवा

सीएचसी रात  समय इमरजेंसी वार्ड बंद मरीज को बाहर से करना पड़ता दवा

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। पचपेड़वा। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था का बोलबाला है। अस्पताल में एक तरफ जहां दवाओं का टोटा है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की तरफ से बाहर की दवाइयां धड़ल्ले से लिखी जा रही हैं। अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है और रात के समय इमरजेंसी सेवा बंद रहती है , जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिलने से मरीजों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। यहां दवाओं का टोंटा है।चिकित्सक अस्पताल की दवाओं के बजाय बाहर की दवा लिख रहे हैं। इसके चलते गरीब मरीज बाहर की दवाएं नहीं खरीद पा रहे हैं। इलाज कराने अस्पताल पर पहुंचे कलीम, राधिका , रुबीना , राम लाल आदि मरीजों का कहना है कि चिकित्सक द्वारा लगभग 2 सौ से तीन सौ रूपये से ऊपर की दवाई का पर्चा मुझे थमा दिया गया। दूसरी तरफ अस्पताल में साफ सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा रहता है। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त अस्पताल में इमरजेंसी सेवा भी नहीं मिलता है , जिससे काफी दिक्कत होती है।