बजरंगवली का श्रृंगार कर लगाया सबामनी का भोग

निष्पक्ष जन अवलोकन

बजरंगवली का श्रृंगार कर लगाया सबामनी का भोग

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। शनिवार को तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम मंदिर पर बालाजी महाराज के भक्तों ने हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। मंहत आचार्य ललित शर्मा ने बताया कि सुबह सात बजे यहां बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद एक घंटा बाद मंगला आरती की गई। उसके बाद मिष्ठान और दूध का भोग लगाकर नौ बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके बाद यहां हवन-यज्ञ किया गया। उसके बाद राज भोग सबामनी का लगाया गया। दोपहर 12 बजे से प्रसाद का वितरण किया गया। उन्होनें बताया कि जो भी भक्त बाबा की पूजा-अर्चना सच्ची श्रध्दा के साथ करता है बाबा उसके सारे कष्टों को आसानी से दूर कर देते है। इधर नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति ओम मंदिर एवं नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित श्री संकट मोचन दरबार में भी बालाजी भक्तों बाबा का भव्य श्रृंगार किया। बाद में प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर बाबा के कई भक्त मौजूद रहे।