असली सोने की कीमत पर नकली जेवरात थमाए जालसाज स्वर्ण विक्रेता गिरफ्तार

असली सोने की कीमत पर नकली जेवरात थमाए जालसाज स्वर्ण विक्रेता गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन रामपुरा(जालौन)असली सोने की कीमत लेकर नकली जेवरातों की बिक्री करने वाला जालसाज दुकानदार शिकायतकर्ता के आवेदन के बाद पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है । रामपुरा थाना अंतर्गत कस्बा रामपुरा में उन्नति ज्वेलर्स के नाम से उमेश चंद्र सोनी पुत्र शंभूनाथ सोनी निवासी कालपी थाना कोतवाली कालपी जनपद जालौन सर्राफा की दुकान किए हुए है। गत एक वर्ष पूर्व अप्रैल माह में कढ़ोरे लाल पुत्र मुलू निवासी मिहोना जिला भिंड (मध्य प्रदेश) ने अपनी पत्नी सरोज देवी के साथ रामपुरा आकर अपने पुत्र की शादी के लिए उन्नति ज्वेलर्स पर उमेश चंद्र सोनी से चार लाख साठ हजार रुपया का भुगतान कर स्वर्णाभूषण हार, बृजबाला, बेंदी, नथ, अंगूठी, मंगलसूत्र एवं चांदी की पायल खरीदी थी। आभूषण बेचते समय सर्राफ उमेश चंद्र सोनी ने क्रेता कढ़ोरे लाल को 22 कैरेट शुद्ध सोना होने की गारंटी दी थी जिसकी मोहर भी जेवरातों पर शुद्ध 22 कैरेट की लगी है लेकिन शादी के एक माह बाद ही इन स्वर्ण आभूषणों का रंग फीका होने लगा तो कड़ोरे लाल ने शक होने पर इसकी जांच कराई तब पता चला कि यह आभूषण पूर्ण रूप से नकली है जब कढ़ोरे लाल ने रामपुरा आकर इस मामले में आभूषण विक्रेता उमेश चंद्र सोनी से शिकायत की तो उसने शोर ना मचाने का आग्रह कर पूरा रुपया वापस करने का आश्वासन दिया और उसने अपने वायदा अनुसार 4 लाख साठ हजार रुपया के सापेक्ष ₹ 85 हजार वापस भी किया लेकिन 1 वर्ष की अवधि पूरा होते शेष रुपया तीन लाख पछत्तर हजार वापसी के लिए दुकानदार द्वारा लगातार बहाने गढ़े जा रहे थे इसी बात पर दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया तब डायल 112 के माध्यम से मामला रामपुरा थाने पर पहुंच गया । पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने नकली जेवरात बेचने वाले सर्राफ उमेश चंद्र सोनी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है । थानाध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने बताया कि नकली जेवरात बेचने का मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।