भदोही में पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता

भदोही में पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही जनपद में गोपीगंज पुलिस और एसओजी टीम ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ मोटरसाइकिल और एक चेसिस बरामद की है। पकड़े गए आरोपी गोपीगंज थाना क्षेत्र के पूरे भागवत और धनापुर उत्तरी के रहने वाले हैं। एक आरोपी सोनभद्र का निवासी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शादी-विवाह और अन्य कार्यक्रमों में बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइक को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। यह मामला औराई थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस छानबीन में जुटी थी। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह ऊंज, औराई और गोपीगंज थाना क्षेत्र में सक्रिय था।