जनता को खुलेआम लूट रहे झोला छाप डॉक्टर जिम्मेदार मोन

जनता को खुलेआम लूट रहे झोला  छाप डॉक्टर जिम्मेदार मोन

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर बलरामपुर जनपद में स्वास्थ्य सेवाएं बद से बत्तर होती जा रही है सरकार के लाख प्रयास के बावजूद विभाग गंभीर नहीं है झोला छाप डॉक्टरों की भरमार होती जा रही है खुलेआम जनता का न केवल शोषण करते हैं बल्कि उनके जीवन से सीधा खिलवाड़ करते हैं आए दिन ऐसी घटनाएं घटती है पर स्वास्थ्य महकमा तभी किसी नर्सिंग होम या पैथोलॉजी पर कार्यवाही करता है जब कोई बड़ी घटना घट जाती है चिकित्साधिकारी कहने को तो 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं परंतु जरूरत पर यह न केवल चिकित्सालयों के इमरजेंसी से गायब रहते हैं बल्कि फोन तक नहीं उठाते जिससे पीड़ित अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ देते हैं बताते चलें कि पचपेड़वा सीएचसी क्षेत्र के ग्राम सिसहानिया गोपालापुर के एक झोलाछाप डॉक्टर जिसका नाम अर्जुन पाल बताया जाता है वहीं एक और गोविंद यादव जैसे तमाम झोलाछाप डॉक्टर आम जनमानस के न केवल आर्थिक शोषण करते हैं बल्कि उनके जीवन से खिलवाड़ करते हैं परंतु स्वास्थ्य महक में के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इन पर नहीं पड़ती जो एक बड़ा सवाल है