जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई ।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी, शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । किसान दिवस के आयोजन में सर्व प्रथम उप कृषि निदेशक चित्रकूट ने गत माह के किसान दिवस में उठायी गयी समस्याओं के समाधान एवं अनुपालन आख्या से किसानोे को अवगत कराया गया। किसान दिवस के आयोजन में किसानों द्वारा दलहन एवं तिलहनी की उपज को एम0एस0पी0 मूल्य पर क्रय करने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड में 1-1 क्रय केन्द्र खोलने, गर्मियों के मौसम के दृष्टगत प्रत्येक गांव में पांच पांच नये हैण्ड पम्प लगवाने, ग्राम बाबूपुर में चकबंदी की आपत्तिओ का ससमय निस्तारण, नहर कब्ज़ा को मुक्त कराने, मंडी में नीलामी चबूतरा को खाली कराने, बक्ता बुजुर्ग , नोनार , प्रसिद्धपुर के किसानो को डिफेंस कॉरिडोर में अधिग्रिह्ति जमीनों का मुआवजा दिलाने आदि समस्याए रखी गई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त समस्याओं का अविलम्ब समाधान कराकर अनुपालन आख्या से शीघ्र अवगत करायें। उप कृषि निदेशक, चित्रकूट द्वारा किसानों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण योजना सोलर तार फैसिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के पांडे, भूमि संरक्षण अधिकारी तुलसीराम, देवेंद्र निरंज खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश झा, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग आदि अधिकारी गण के साथ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह सहित शैलेंद्र सिंह, यशवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, राजकिशोर के सहित किसान उपस्थित थे।