भव्य नवरात्रि महोत्सव में भक्ति और संस्कृति का संगम

48 मंडलियों ने कीर्तन प्रतियोगिता में लिया भाग। जय गढ़कंडोलिया ने रच दिया दूसरा स्थान हासिल कर इतिहास।

भव्य नवरात्रि महोत्सव में भक्ति और संस्कृति का संगम

पौड़ी गढ़वाल । अंकित उनियाल।

पौड़ी गढ़वाल।   कोट ब्लॉक स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर में इस वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण रहा, जब 9 दिनों तक माँ की पूजा-अर्चना और विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा कीर्तन मंडलियों की प्रतियोगिता, जिसमें क्षेत्र भर से आई 48 मंडलियों ने भाग लिया। सभी मंडलियों ने समर्पण, संगीत और भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें पारंपरिक गढ़वाली रंग और स्थानीय लोकभाषा की मिठास झलकती रही निर्णायक मंडल द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद तीन उत्कृष्ट मंडलियों का चयन किया गया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया: प्रथम स्थान: भोला कीर्तन मंडली, खोला,द्वितीय स्थान: जय गढ़कंडोलिया, पौड़ी,तृतीय स्थान: जय गढ़गोरिल, पौड़ी जय गढ़कंडोलिया की इस शानदार उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है। मंडली के सदस्यों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण, अभ्यास और भक्ति भाव से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागी मंडलियों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कार वितरण आज प्रातः 11 बजे मंदिर परिसर में किया गया।अंत में समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं और कलाकारों को मां भुवनेश्वरी का आशीर्वाद मिलता रहे, इसी शुभकामना के साथ अगले वर्ष के शारदीय नवरात्रि महोत्सव में पुनः सादर आमंत्रित किया गया है जय गढ़ के टीम मेंबर के नाम शकुंतला रावत, रेनू रावत, सरिता रावत, पूनम रावत, आशा नेगी, नीलम रावत, मीना रावत, शांति रावत।