खेरागढ़ एसबीआई बैंक मैनेजर का भ्रष्टाचार उजागर, वायरल वीडियो व ऑडियो से मचा हड़कंप

खेरागढ़ एसबीआई बैंक मैनेजर का भ्रष्टाचार उजागर, वायरल वीडियो व ऑडियो से मचा हड़कंप

निष्पक्ष जन अवलोकन। शिवम् सिकरवार।

आगरा। खेरागढ़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा प्रबंधक पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। यह मामला तब उजागर हुआ जब बैंक की एक पूर्व कर्मचारी ने एक वीडियो सार्वजनिक किया, जिसमें मैनेजर पर घूसखोरी के आरोप लगाए गए थे। वीडियो सामने आने के बाद जब इसकी चर्चा तेज हुई, तो मैनेजर का रवैया अचानक आक्रामक हो गया। मामले के उजागर होने के बाद बैंक मैनेजर का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह इस मामले को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने पूर्व एजेंट को फोन पर धमकाया और भ्रष्टाचार के आरोपों को दबाने की कोशिश की। इस वीडियो एवं ऑडियो के वायरल होने से बैंक प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना के बाद बैंक आने वाले ग्राहकों में नाराजगी देखी जा रही है। कुछ ग्राहकों ने बताया कि बैंक में पहले भी लोन पास कराने, फंड ट्रांसफर और अन्य कार्यों के लिए अवैध वसूली के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन पहली बार कोई ठोस सबूत सामने आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घटनाक्रम की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुँच चुकी है। अब सवाल उठता है कि क्या बैंक प्रबंधन इस भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर यह मामला भी अन्य घोटालों की तरह दबा दिया जाएगा? यदि समय रहते इस मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो न केवल बैंक की साख पर बुरा असर पड़ेगा, बल्कि आम जनता का भरोसा भी कमजोर होगा।