प्रयागराज पहुंचे भारतीय किसानो के नेता चौधरी राकेश टिकैत

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज: -भारतीय किसानो के नेता चौधरी राकेश टिकैत आज प्रयागराज पहुंचे यहां से फतेहपुर मे हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने जाएंग। चौधरी राकेश टिकैत ने कहां की प्रयागराज के भी कई मुद्दे है लेकिन पहले फतेहपुर जाऐगे क्योंकि वहां एक ही परिवार मे तीन लोगो कि हत्या हुई है 8 मई को प्रयागराज मे एक बडा़ कार्यक्रम का आयोजन किया जाऐगा। प्रयागराज सहित पूरे देश मे जमीन अधिग्रहण एक बड़ा मुद्दा है किसानो से जमीन जबरदस्ती छिनी जा रही है तहसील के षड्यंत्र के तहत जमीन एक दूसरे के नाम चढ़ा दी जा रही है 20 बीघा जमीन वाले के नाम 5 बीघा जमीन चढ़ते रहे । ताकि लोग एक दूसरे से लड़ते रहे अधिकारी और कर्मचारी सुन नही रहे है। जमीन नपवाने के लिए किस अधिकारीयों के चक्कर काट रहे है इसी जगह कोई व्यापारी होता है तो उसकी पैमाइश तुरंत हो जाती है। कुल मिलाकर पूरे भारत मे किसानो से जमीन छिनने का षड़यंत्र चल रहा है प्रयागराज मे बड़े आन्दोलन कि जरूरत है भारतीय जनता पार्टी के नेता चाहे कितना भी दावा कर ले की कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन हकीकत मे कानून व्यवस्था के नाम पर जंगल राज है किसी भी अन्य अपराध की सटीक जांच होनी चाहिए। ताकि अपराधी को सजा मिल सके।