प्रयागराज मे करेली मे स्थित करेला बाग मे बढ़ती गर्मी के चलते 8 झोपड़पट्टी जल कर हुई खाक

निष्पक्ष जन अवलोकन।रत्नेश सारस्वत।प्रयागराज :-प्रयागराज मे बढ़ती गर्मी के चलते आग लगने की घटना बढ़ रही है ताजा मामला करेली थाना क्षेत्र करेला बाग इलाके की है जहां आग लगने से 8 झोपड़पट्टी जल कर खाक हो गई ।उसी झोपड़पट्टी मे एक घर ऐसा था जहां 2 महीने बाद एक लड़की की शादी होनी थी परिवार गरीब था एक -एक पैसा इकट्ठा कर समान खरीद कर घर मे रखे थे लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुका था कि जब तक फायरब्रिगेड टीम पहुची तब तक आग कि चपेट मे 8 घर जल कर खाक हो गये थे आग लगने से कोई जन हानि नही हुई लेकिन सब कुछ जल कर राख हो गया। फायर आफिसर आरके चौरसिया ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पा रहा है इस झोपड़पट्टी मे लगभग 5से6 परिवार रहते थे और कबाड़ का काम करते थे इसी कबाड़ कि वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था आग कि वजह से जिस घर मे आग लगी थी उस घर के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है