पौड़ी पुलिस के सफल प्रयासों से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द।

पौड़ी पुलिस के सफल प्रयासों से मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग को किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द।

पौड़ी गढ़वाल(अंकित उनियाल)

कोटद्वार निवासी एक महिला द्वारा एएचटीयू कोटद्वार पर सूचना दी गई कि BEL रोड कोटद्वार के पास एक बालिका काफी समय से परेशान हालत में भटक रही है जिसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं लग रही है। इस सूचना पर एएचटीयू टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर भटक रही नाबालिग बालिका को एएचटीयू कार्यालय कोटद्वार लाया गया जहां पर सीडब्ल्यूसी सदस्यों के समक्ष नाबालिग की काउंसलिंग की गई,लेकिन नाबालिग अपने बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ व मानसिक रूप से कमजोर लग रही थी। जिसके दृष्टिगत नाबालिग बालिका को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित "राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र कोटद्वार" में रखा गया साथ ही नाबालिग बालिका का मानसिक इलाज करने व नाबालिग के परिजनों की तलाश के हेतु एएचटीयू कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस टीम के लगातार प्रयासरत रहने व अथक प्रयासों के चलते नाबालिग के संबंध में जानकारी मिली जिसमें पता चला कि नाबालिग बालिका के सम्बन्ध में थाना पटेल नगर देहरादून में दिनांक 20.12.2024 को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है जो कि नाबालिग की ताई श्रीमती अंजू द्वारा कराई गयी थी। एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिग के परिजनों (ताऊ-ताई) जो कि देहरादून में रहते हैं से संपर्क कर गुमशुदा की जानकारी देते हुए उन्हें तत्काल कोटद्वार एएचटीयू कार्यालय बुलाया गया। जिस पर गुमशुदा के परिजन ताई व ताऊ कोटद्वार पहुंचे जहां पर नाबालिक बालिका को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।