शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास – प्रो. बृजेश पाण्डेय

शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास – प्रो. बृजेश पाण्डेय

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर। स्थानीय जे. एन. एकेडमी, गहिला दुधैला में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय, प्राचार्य रामजी सहाय पी.जी. कॉलेज रुद्रपुर, और विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, शिक्षाशास्त्र विभाग, रामजी सहाय पी.जी. कॉलेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की, तथा संचालन विशाल विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में विभिन्न कक्षाओं, के खेल-कूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल, प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि प्रो. बृजेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव आ रहे हैं। शिक्षकों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहते हुए बच्चों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों की ओर भी प्रेरित करना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। विशिष्ट अतिथि डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि शिक्षक और अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की प्रतिभा को पहचानें और उन्हें उसी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हम अपनी इच्छाएं बच्चों पर न थोपें, बल्कि उनके अंदर छिपी क्षमताओं को उभारने में सहयोग करें, क्योंकि बच्चे ही भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं।" प्रबंधक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने विद्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। वहीं प्रधानाचार्य तन्मय दत्ता ने आगामी सत्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की। डायरेक्टर श्रीमती प्रभा सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, प्रदीप प्रजापति, अनुराधा तिवारी, प्रकृति त्रिपाठी, राजेश पटेल, धनेश चौरसिया, आदित्य चौरसिया, संस्कृति सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गणउपस्थित रहे। समारोह के अंत में छात्रों और शिक्षकों ने एकजुट होकर शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संकल्प लिया।