मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर 29 मार्च 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति व जिला आयुष समिति की बैठक आहूत की गयी। जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक में ओ0पी0डी0/आई0पी0डी0 उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने तैनाती स्थल पर रात्रि निवास करे निरीक्षण के दौरान यदि कोई चिकित्सक अपने तैनाती स्थल पर निवास करते हुए नही पाया जाता है उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मरीजो हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए। दवाओं की उपलब्धता के बारे में बताया कि पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं हैं। जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि लोगो को टीकाकरण एवं उसके महत्व के बारे में एम0ओ0आई0सी0 अथवा ए0एन0एम0 आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया जाय। बैठक में आयुष्मान कार्ड, 108 व 102 एम्बुुलेंस, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना आदि बिन्दुओं विस्तृत समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सामुदायिक /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में प्रेरणा कैंटीन जहां पर नही है वहां पर बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अतिकुपोषित बच्चो का चिन्हांकन करते हुए एन0आर0सी0 में भर्ती कराना सुनिश्चित करे ताकि उनका उपचार किया जा सकें। उन्होंने यूनीसेफ की समीक्षा के दौरान एम0ओ0आई0सी0 राजगढ़ व लालगंज को यूनीसेफ के इंडीकेटर्स के अनुसार शिथिलता बरतने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्दे दिया। जिला आयुष समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष समिति के अन्दर सभी पैरामीटर्स की विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकरारी सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।