महाराणा साँगा के सम्मान में आगरा में संघर्ष, ओकेंद्र सिंह राणा बोले – मैं फिर लड़ूंगा!

महाराणा साँगा के सम्मान में आगरा में संघर्ष, ओकेंद्र सिंह राणा बोले – मैं फिर लड़ूंगा!

निष्पक्ष जन अवलोकन। (शिवम् सिकरवार)।        आगरा: 12 अप्रैल को आगरा में महाराणा साँगा जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षक योद्धाओं और समाज के विभिन्न संगठनों की भागीदारी रहेगी। आयोजन की सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कार्यक्रम के आयोजक ओकेंद्र सिंह राणा ने एक वीडियो जारी कर सनातनी समाज से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है। वीडियो में वे सिर पर पट्टी बांधे और भावुक नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर हुए करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी। इस पूरे विवाद की जड़ रामजीलाल सुमन का विवादित बयान है, जिससे आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सांसद के घर की छत से ईंटें और पत्थर फेंके गए, जिससे कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए। इसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सांसद के आवास पर तोड़फोड़ कर दी, गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और उग्र नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए प्रशासन को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। इस प्रदर्शन में ओकेंद्र सिंह राणा भी मौजूद थे और वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वीडियो में वे भावुक होते हुए कहते हैं, "मैं कायर नहीं हूँ, मैं फिर लड़ूँगा और जल्द लौटकर आऊँगा।" उन्होंने यह भी कहा, "हम ग़द्दार नहीं, हक़दार हैं इस देश के।" वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि उनका हाथ दो जगह से फ्रैक्चर हो गया है और आज शाम 4 बजे उनका ऑपरेशन होना है। उनकी आवाज में गुस्सा और पीड़ा साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा, "मेरे पूर्वजों का अपमान हुआ है, मैं इसे सहन नहीं कर सकता। अगर आज हम चुप रहे, तो आने वाली पीढ़ी हमें कायर कहेगी।" इस घटना के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है। प्रशासन ने सांसद के घर की सुरक्षा बढ़ा दी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आगामी महाराणा साँगा जयंती कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। हालांकि, इस आयोजन की आधिकारिक अनुमति को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।