भदोही रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग से लाखों का नुक़सान

भदोही रहस्यमय परिस्थितियों में लगी आग से लाखों का नुक़सान

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही l

औराई थाना क्षेत्र लोकमनपुर गांव की घटना खबर भदोही से है जहां औराई थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव में राकेश कुमार बिंद के झोपड़ी में लगी आग ने उनके पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया । गुरुवार को अचानक लगी आग की चपेट आकर राकेश बिंद की पूरी गृहस्थी को खाक कर दिया है जिसके चलते पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। और बाद में फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे। घटना की जानकारी होने प लेखपाल और कानूनगो भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। मिली जानकारी के मुताबिक लोकमनपुर गांव निवासी राकेश बिंद के परिजन दोपहर में अपने मकान और झोपड़ियों में सो रहे थे कि अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया। जब तक आग से काबू पाया जाता तब तक फसल सहित पूरी गृहस्थी सायकिल,दो बाइक सहित कुछ परिजन भी झुलस गए।वहीं एक बछिया की मौत हो गई और एक बकरा भी झुलस गया। देखते ही देखते आसपास के पेड़ भी आग से झुलस ये थे।आग लगने की खबर के बाद गांव के युवाओं ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन तब तक आग क़ो ग्रामीणों ने बुझा दिया था।