वार्ड 31 ढोती में किए गए अवैध अतिक्रमण पर फिर चला निग़म का बुलडोजर एक सप्ताह में नगर निगम की अतिक्रमण पर दूसरी बड़ी कार्यवाही नगर निगम आयुक्त के अगुवाई में बेशकीमती जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

निष्पक्ष जान अवलोकन सोनूवर्मा! सिंगरौली/ नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्र. 31ढोती में खसरा क्रमांक 38/1 और 38/2, अवैध अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था। उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा को अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया गया था। कई बार माननीय न्यायालय द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही म.प्र. नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 303 एवं 307 के प्रावधान अनुसार निगम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। ज्ञात हो कि यह इस सप्ताह में अतिक्रमण को लेकर दूसरी बड़ी कार्यवाही है। जिला प्रशासन ,नगरपालिका निगम एवं पुलिस बल द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। इसका नेतृत्व एसडीएम सृजन वर्मा, आयुक्त ननि डी के शर्मा ,तहसीलदार सविता यादव , अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी विंध्यनगर द्वारा किया गया। नगर निगम अतिक्रमण दस्ते में अतिक्रमण अधिकारी डी के सिंह, एसडीओ प्रवीण गोस्वामी, उपयंत्री विशाल खत्री, जितेंद्र , विपिन तिवारी, विषाणुपाल उपस्थित रहे।