प्राइवेट चिकित्सकों के होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर गुलाल

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अमर नाथ शर्मा।
सोनभद्र । सोमवार को रूरल हेल्थ वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश ( प्राइवेट डॉक्टर्स एसोसिएशन सोनभद्र ) द्वारा रावर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बसंत उत्सव ( होली मिलन ) समारोह संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा0 ओ0 पी0 मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस दौरान चिकित्सकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिल बधाई दी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए *मुख्य अतिथि द्वय डा0 अनिल कुमार मौर्य विधायक घोरावल एवं डा0 के0 एन0 पांडेय* डायरेक्टर मैक्सवेल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल वाराणसी ने कहा कि होली बसंत ऋतु का संदेश वाहक माना जाता है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आपसी गीले शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले लगाने की परंपरा है मुख्य अतिथि चिकित्सको को होली की बधाई देते हुए कहा कि अनुभव के आधार पर सेवा भाव के रूप में चिकित्सा कार्य कर रहे चिकित्सको का स्वास्थ्य विभाग द्वारा शोषण किया जा रहा है जब कि आजादी के 77 साल बाद भी सरकारी आकङो के अनुसार चिकित्सको की भारी कमी है ऐसी दशा में अनुभवी चिकित्सक ही लोगो को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए चिकित्सा ब्यवस्था को संभाले हुए है ।