थाना गोपीगंज जनपद भदोही

थाना गोपीगंज जनपद भदोही

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30 3.2025 को श्री शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में थाना गोपीगंज सोग सर्विलांस सेल पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करके बैंक में नकली गोल्ड जमा कर विभिन्न बैंकों से फर्जी तरीके से गोल्ड लोन करने व नकली सोने का लालच देकर ठगी करने की घटनाओं के संबंध में थाना ज्ञानपुर व गोपीगंज पर पंजीकृत कल कर अभियान का सफल अनावरण किया गया, धोखाधड़ी वह ठगी करने की घटना को पारित करने वाले गिरोह के सरगना विभिन्न बैंकों में आभूषण जांच हेतु अधिकृत वैल्यू राजू सेठ सहित कुल 5 अभियुक्त गिरफ्तार अभिलेखों के कब्जे से कुल 104 पॉइंट 25 ग्राम पीली धातु जीवराज कीमत करीब 938000, बरामद किया गया! अभियुक्तों का नाम और पता, राजू सेठ पुत्र बसंत लाल निवासी पुरे रजाई वार्ड नंबर 1 कस्बा गोपीगंज थाना गोपीगंज उम्र करीब 39 वर्ष लाल साहब हरिजन पुत्र लखनदार निवासी श्रीपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 47 वर्ष, अखिलेश कुमार पांडा पुत्र रामनाथ पांडा निवासी पुरे राम गुलाम थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 47 वर्ष, श्याम सुंदर पुत्र राजाराम निवासी गुलौरी थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 36 वर्ष, धीरज कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी पुरे रामगुलाम थाना गोपीगंज जनपद भदोही उम्र करीब 28 वर्ष, अभियुक्तों के कब्जे से कल 104. 25 ग्राम, पीली धातु एक बड़ा लॉकेट पीली धातु जिसके नीचे नव लटकन 1 लॉकेट दी आकार का जिसके नीचे 10 लटकन 3 अगस्त अंगूठी एक आदत मांग टीका एक आदत नथुनी दो मदद चैन बड़ी एक आदत चेंज छोटी वह एक आदत हाथ का ब्रेसलेट कीमत करें 938000 बरामद,| श्री अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही की टीम ने ठगी करने वाले चोरों को सलाखों के पीछे भेजने में विलंब नहीं कर रही गिरफ्तार करने वाली टीम: उप निरीक्षक दिनेश कुमार उप निरीक्षक चंद्रशेखर राय थाना गोपीगंज जनपद भदोही