पत्रकार के साथ मास्टर की गुंडागर्दी, मनमाने समय पर विद्यालय संचालन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार
ललितपुर। पत्रकार के साथ मास्टर की गुंडागर्दी, मनमाने समय पर बच्चों की छुट्टी। छात्रों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा शिक्षकों को लाखों रुपए वेतन देकर विद्यालय में तैनात किया गया है ताकि बच्चे स्कूल में शिक्षित होकर अपना भविष्य उज्जबल बना सके परंतु धरातल पर कुछ और ही देखने को मिल रहा है मामला जनपद ललितपुर के ब्लॉक मड़ावरा अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय डोंगरा खुर्द का है जहां पर विद्यालय में मास्टरों की गुंडागर्दी एवं अनियमिताएं चरम सीमा पर हैं। 29 मार्च को समय 2:30 बजे बच्चों की छुट्टी करके विद्यालय से भगा दिया जाता है एवं विद्यालय बंद कर एक दर्जन शिक्षक स्टाफ स्कूल से नदारत हो जाता है। स्कूल के बाहर से विद्यालय के अंदर तक पत्रकार द्वारा कवरेज करते हुए जब विद्यालय में उपस्थित एक सहायक अध्यापक से वार्ता की तो अध्यापक आग बबूला होकर कुर्सी में लात मारते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिस संबंध में विभाग के बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर दूरभाष से अवगत कराने पर आश्वासन दिया कि दोषी अध्यापकों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ऐसे निडर, असभ्यता करने वाले मनवाने तरीके से विद्यालय संचालन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालय से नदारत होने वाले अन्य शिक्षकों के ऊपर क्या कार्रवाई करता है।