नवरात्रि पर्व के चौथे दिन कुष्माण्डा मां की पूंजा अर्चना की गयी

नवरात्रि पर्व के चौथे दिन कुष्माण्डा मां की पूंजा अर्चना की गयी

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर। नवरात्रि पर्व के चौथे दिन क्षेत्र के अमरादेवी मन्दिर स्थित धामसी देवी,मातन मन्दिर बदोसरांय,अमरा कटेहरा स्थित कटेहरा मां मन्दिर, कोटवाधाम स्थित बसन्ता फूफू मन्दिर, श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास साहेब बड़े बाबा के मन्दिर में स्थित महतरिया साहेब तथा कोटवा धाम चौराहे पर हनुमान जी, ब्रह्मदेव, व न्याय के देवता शनिदेव महाराज के मन्दिरों में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने माता कुष्मांडा की पूंजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया।