पौड़ी पुलिस गंगा तट पर देश के कोने कोने के पर्यटकों को साइबर सुरक्षा को लेकर कर रही जन जागरूक।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा के लिए जन जागरूक करने और ऐसे अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है साथ ही पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर जन जागरुकता करने हेतु निर्देशित किया है वही थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाना क्षेत्र के चौकी रामझूला ओर जानकी सेतु पर स्थित पर्यटक पुलिस बूथ के माध्यम से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में देश के कोने कोने से आ रहे यात्रियों ओर पर्यटकों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा पर पुलिस टीमें बनाकर जन जागरूकता की जा रही है, जहा पर पुलिस टीम के द्वारा साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट और महिला सुरक्षा,बच्चो में लेगिंग अपराधो से बचाव, गुड टच बेड टच के संबंध में पर्यटकों/ तीर्थ यात्रियों को जनजागरूक किया जा रहा है तथा यात्रियों को जनजागरुकता पाॅपलेट भी वितरित किए जा रहे है । जागरूकता टीमों के द्वारा यात्रियों ओर पर्यटकों से आग्रह भी किया जा रहा है की वितरित किए गए पापलेट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रचारित करें, जिस से आम आदमी को इस विषय में जानकारी हो सके, इस अवसर थानाध्यक्ष ने बताया की आज के इंटरनेट ओर तकनीकी युग में आम आदमी आसानी से डिजिटल अरेस्ट और साइबर अपराध के जाल में फंस जा रहा है , उन्होंने लोगों से अपील करते हुए बताया की किसी भी दशा में अपने मोबाइल फोन के पिन नंबर और ओटीपी को अनजान व्यक्ति को शेयर न करे ओर अनचाहे इंटरनेट लिंक पर न जाएं, वही उनके द्वारा यह भी बताया की ऐसे मामलो में अधिक जानकारी ओर सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 1930,1090 ओर 112 पर संपर्क करे, उक्त जन जागरूकता अभियान को स्थानीय लक्ष्मणझूला वासियों के द्वारा प्रासंगिक बताते हुए थाना लक्ष्मणझूला पुलिस का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया हैजागरूकता अभियान में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी0उत्तम रमोला हेड का0 मनोहरी,बबीता किरन ओर महिपाल मौजूद रहे, जन जागरूकता अभियान आगे भी थाना क्षेत्र के गांवो में लगातार जारी रहेगा।