शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने चाकू से गला काटा मौके पर मौत

शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने चाकू से गला काटा मौके पर मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा (हमीरपुर) कस्बा मुस्करा में शराबी पति की हरकतों से तंग आकर महिला ने चाकू से गला काट दिया जिस पति की घर पर ही मौके पर मौत हो गई पुलिस मौके पर जांच कर रही है। सोमवार के दिन कस्बा में उस समय सनसनी मच गई जब महोबा रोड में बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे वाली बस्ती में एक पत्नी ने अपने पति की गला काटकर हत्या कर दी। अरविंद रैकवार 48 वर्षीय अपनी पत्नी अनीता 45 वर्षीय व तीन बच्चों के साथ अपने घर में रहता था पत्नी अनीता ने बताया की दोपहर के समय तीनों बच्चे बाहर थे दिन के समय पति अरविंद शराब पीकर घर आ गया वह मेरे साथ झगड़ा करने लगा विवाद काफी बढ़ जाने पर उसने पास में रखी चाकू से अपने पति के ऊपर वार कर दिया जिससे पति की गर्दन कट गई व मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुस्करा योगेश तिवारी के साथ क्षेत्राधिकारी राठ राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल की जांच की। मृतक अरविंद रैकवार के तीन पुत्र हैं बड़ा पुत्र 18 वर्षीय राजेश कस्बा में ही फल का ठेला लगाता है जबकि दो पुत्र दिनेश व राजेश अभी छोटे हैं जो पढ़ाई कर रहे हैं घटना के समय बड़ा पुत्र बाजार में था जबकि बाकी दो पुत्र घर के सामने ही गेहूं की फसल की कटाई चल रही वही पर खेल रहे थे।