हमीरपुर जिला अधिकारी को राज्यपाल के नाम कांग्रेस का ज्ञापन निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा हमीरपुर | शुक्रवार को हमीरपुर जिला अधिकारी कार्यालय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी धनश्याम मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि यूपी के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारंभ हो चुका है। निजी स्कूल पूरी तरह मनमानी पर उतारू है एवं विद्यालय को उन्होंने ने लूट का तंत्र बना दिया है। वह न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे है बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे है। महंगाई में जहां एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वह घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे है। निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है। कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस “निरंकुश और शोषक प्रवृत्ति” की घोर निंदा करती है। मांग करती है कि इस लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों, यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनवाने की कृपा करें। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविंद अहिरवार कहा कि निजी स्कूलों में मनमानी फीस ली जा रही है, उसके साथ ड्रेस और किताबों पर मनमानी तरीके से इतना रेत बढ़ा दिया है। उन दुकानदारों को स्कूल लिखकर देते है जो मनमाने पैसे लेते है। जनता मंहगाई के दौर में बहुत परेशान है और ऊपर से इस बोझ का पड़ना अभिभावकों के लिए बच्चों को पढ़ना बहुत मुश्किल हो रहा है। निजी स्कूलों की ये मनमानी को खत्म किया जाए। ज्ञापन देने वालों में बाल जी पाण्डेय, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, देवव्रत भार्गव, धर्मेंद्र गुप्ता, राजा खान,मुस्ताक खां, दिनेश सिंह, रामशंकर निषाद, देवेंद्र निषाद, मजहर अली, गुलाम मुर्तजा, अश्वनी पाण्डेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे