69000 शिक्षक भर्ती केस सुप्रीम कोर्ट में फाइनल सुनवाई होली के बाद

69000 शिक्षक भर्ती केस सुप्रीम कोर्ट में फाइनल सुनवाई होली के बाद

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। 69000 शिक्षक भर्ती केस सुप्रीम कोर्ट में फाइनल सुनवाई होली के बाद हरगांव सीतापुर--- सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल सिंह ने बताया कि 69000 शिक्षक भर्ती केस 18 मार्च को सुनवाई हेतु नियत हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में केस पेंडेंसी के कारण पिछली बार सुनवाई नहीं हो पाई थी।ज्ञात रहे कि 69000 शिक्षक भर्ती की पूरी चयन सूची हाइकोर्ट ने रद्द कर दी है। जिस पर सर्वोच्च न्यायालय ने स्टे लगाया था। आगामी सुनवाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि हजारों बीएड धारी यदि लिस्ट रिवाइज होती है। तो अध्यापक पद से मुक्त होकर बैरंग हो जायेगे।सरकार नहीं चाहती है कि कोई भी अभ्यर्थी जो नौकरी कर रहा है। वह बाहर जाए। इसलिए सरकार याची राहत देते हुए भर्ती बचाने की गुहार करने की तैयारी में है। बीटीसी और शिक्षामित्र दोनों भी केवल याची लाभ प्राप्त करने हेतु प्रयास कर रहे हैं। उधर जूनियर गणित केस में सर्वोच्च न्यायालय ने याची लाभ का आदेश भी दे दिया है। जिससे दोनों पक्ष उत्साहित हैं। यदि याची लाभ न मिला तो भर्ती कैंसिल भी हो सकती है। क्योंकि 6800 घोटाला की बात सरकार ने लिस्ट जारी करके मानी है। जबकि बीटीसी ग्रुप का कहना है कि 19200 सीट पर घोटाला हुआ है। यदि यह 6900 से एक भी सीट अधिक होगा तो पूरी भर्ती कैंसिल हो जाएगी। सरकार चुनाव में जाने से पूर्व ऐसा कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेगी। इसलिए सरकार समझौता करके सुप्रीम कोर्ट गए बीटीसी और शिक्षामित्र को याची लाभ देते हुए शामिल करने का प्रस्ताव रख सकती है।ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो 18 को ही पता चलेगा फिलहाल सभी पक्ष उत्साहित हैं।