सांसद सुमन के आवास पर बवाल में गिरफ्तार 29 लोग जमानत पर रिहा

निष्पक्ष जन अवलोकन। शिवम् सिकरवार। आगरा। करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए बवाल में गिरफ्तार 29 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जमानत पर रिहा कर दिया। देर रात सभी को थाने से छोड़ दिया गया। करणी सेना ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था। यह प्रदर्शन सुमन द्वारा संसद में मेवाड़ के राजा राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) को गद्दार कहने की टिप्पणी को लेकर हुआ। इस बयान के बाद करणी सेना ने विरोध जताया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। इसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए। सांसद सुमन के करीबियों के अनुसार, उनके भी आठ समर्थक घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से 29 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और हरीपर्वत थाने ले गई। बाद में 12 को एत्मादुद्दौला थाने और 17 को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी भेजा गया। देर रात सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सांसद सुमन के आवास की छत से कुछ लोग पथराव करते दिख रहे हैं। करणी सेना का कहना है कि छत से पथराव होने के बाद ही प्रदर्शन उग्र हुआ। बवाल के बाद सुमन समर्थक और सपा के कई नेता उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद समर्थकों ने हरीपर्वत थाने में तहरीर दी। देर रात तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मुकदमा दर्ज हुआ या नहीं। हंगामे के दौरान दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इनमें से चार गाड़ियां सांसद सुमन और उनके समर्थकों की बताई जा रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने आवास के बाहर रखी प्लास्टिक की कुर्सियां भी तोड़ दीं।