निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा मथुरा महर्षिि गौतम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा जगह जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत न्याय शास्त्र के प्रणेता सप्तऋषियों में स्थापित अक्षपाद महर्षि गौतम जी का जन्मोत्सव चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हर वर्ष की भांति मथुरा में शोभायात्रा के रूप में आयोजित हुआ।30अप्रैल को बजरंग धर्मकांटा महोली रोड से भव्य शोभायात्रा का आयोजन झांकियों के साथ हुआ।बैंड बाजे और स्वरूपों के साथ यात्रा निकाली गई जिसमें सर्व समाज के लोग सम्मिलित हुए।नत्थीमल गौतम ऋषि स्वरूप में विराजमान हुए।समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा आरती के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नेत्रपाल गौतम अनुपम गौतम ऋषि गौतम व शरद गौतम ,के के गौतम द्वारा महर्षि गौतम के स्वरूप का पूजन किया गया।रिंकू गौतम योगेश गौतम व बंटी गौतम द्वारा लोगों को चंदन लगाकर स्वागत किया गया।मोनू गौतम और आशीष गौतम विनोद गौतम द्वारा सभी अतिथिओं को पटुका पहनाया गया।अलीगढ़ के सांसद संतीश गौतम व पलवल से युवा कल्याड़ व खेल मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में रहे।पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने भी महर्षि गौतम की आरती कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गौतम और वृंदावन से महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी गौतम भी उपस्थित रहे। समाज के वरिष्ठ लोगों में पन्नालाल गौतम, गुड्डू गौतम, के के गौतम, महेश गौतम राजकुमार शर्मा पार्षद , पार्षद मनोज शर्मा,पार्षद कुलदीप पाठक,श्याम गौतम, पम्मी गौतम,संजय गौतम आदि शामिल रहे।अन्य जिलों से अलीगढ़ से विजय बल्लभ गौतम,गाजियाबाद से संतीश गौतम, जयपुर से त्रिवेदी गौतम दिल्ली से सुशील गौतम हाथरस से राम गौतम सादाबाद से सोनू गौतम,भोपाल से भीमसेन गौतम अपने पदाधिकारियों सहित सम्मिलित हुए।सर्व समाज के लोगों ने जगह जगह फल फूल मिस्ठान और आरती से शोभायात्रा का अभिनंदन हुआ। शोभायात्रा सम्पन्न होने पर सांस्क्रतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जिसमें मयूर नृत्य व फूलों की होली से समा बँधा।समाज के मेधावी बच्चों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के के गौतम ने विप्र भवन निर्माण हेतु 500 वर्ग गज जमीन दान देने की घोषणा की तो विनोद गौतम,अनिल गौतम, अशोक गौतम, रिंकू गौतम व ऋषि गौतम ने एक एक लाख रुपए के चैक समाज को अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पन्नालाल गौतम व संचालन अनुपम गौतम ने किया। रितेश गौतम, बंटी गौतम, अनुज गौतम, अमित गौतम, कुंज बिहारी गौतम आदि का विशेष सहयोग रहा। मुख्य संयोजक अनुपम गौतम एडवोकेट कराया।