नौनिहालो ने फहराया सफलता का परचम खिले अभिभावकों के चेहरे

एसआर इंटरनेशनल का घोषित हुआ वार्षिक परीक्षा परिणाम, मैनेजमेंट की तरफ से रैंकर्स पर आकर्षक पुरस्कारों की हुई बौछा
र - नौनिहालों ने फहराया सफलता का परचम तो खिल उठे अभिभावकों के चेहरे - चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने नौनिहालों को दी बधाई - नए शैक्षणिक सत्र में भी सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए आज से लक्ष्य तैयार करें बच्चे - डा उदय प्रताप चतुर्वेदी - आगामी शैक्षणिक सत्र में संस्थान की शिक्षण प्रणाली में नए कलेवर की दिखेगी झलक - राकेश चतुर्वेदी निष्पक्ष जन अवलोकन संतकबीरनगर। संत कबीर नगर जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2024-2025 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मैनेजमेंट की तरफ से रैंकर्स पर आकर्षक पुरस्कारों की हुई बौछार तो नौनिहालों के चेहरे पर सफलता की खुशी झलकने लगी। क्लास 6 से 11वीं तक के बालक और बालिका वर्ग के टॉप रैंकर्स को साइकिलें, जूनियर और नर्सरी के रैंकर्स को हैंड वॉच और वॉल वॉच के साथ ही टिफिन बॉक्स भी वितरित हुआ। इस दौरान शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। अपने पाल्यों की बेहतर प्रगति रिपोर्ट देख अभिभावक भी हर्षित नजर आए। प्ले वे से लेकर 9वी और 11वी तक के छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ अपना वार्षिक रिपोर्ट कार्ड हासिल किया। अपने बच्चों के शैक्षणिक उन्नयन के संबंध में अभिभावकों ने शिक्षकों से भी चर्चा किया। नौनिहालों ने अपने अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं से नए शैक्षणिक सत्र के लिए गुड लक भी हासिल किया। शिक्षक अभिभावक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के चीफ गेस्ट सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इस ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं ने अपने शैक्षणिक कैरियर को बुलंदी पर ले जाने के लिए लगातार अथक परिश्रम किया है। नौनिहालों के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जिस उत्साह और तत्परता के साथ शैक्षणिक उन्नयन के प्रति अपना समर्पण दिखाया वह प्रशंसनीय है। डा चतुर्वेदी ने नई क्लास में प्रवेश के मुहाने पर खड़े छात्र छात्राओं को नए सत्र में और बेहतर परिणाम लाने का संकल्प दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। विशिष्ट अतिथि एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि नए सत्र में संस्थान की शिक्षण प्रणाली नए कलेवर में नजर आएगी। संसाधनों की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि अगर अभिभावक, शिक्षक और छात्र आने वाले शैक्षणिक सत्र में अपना संयुक्त योगदान देने का संकल्प लें तो संस्थान की प्रतिभाओं को सफलता की बुलंदी पर पहुंचने से कोई रोक नहीं पायेगा। उन्होंने बच्चों को नए सत्र की तैयारी के लिए अपनी शुभकामना भी दिया। सहायक प्रबंधक मनोज कुमार पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए नई क्लास में आगामी 4 अप्रैल तक अपना नामांकन सुनिश्चित कराने की सलाह दिया। श्री पाण्डेय ने बताया कि आने वाली 4 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन शुरू करा दिया जाएगा। इससे पहले चीफ गेस्ट डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एमडी राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान मायाराम पाठक, हरिश्चंद यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, महेंद्र चौधरी सहित तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।