मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

वार्षिक प्रतिवेदन दिवस पर मेधावी विद्यार्थियों को

किया सम्मानित निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर l संत कबीर नगर जनपद के महुली कस्बे मे स्थित एस.जी. वी.एस. एजुकेशनल अकादमी में वार्षिक प्रतिवेदन दिवस (Annual Reporting Day) के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल श्रीवास्तव और प्रबंध निदेशक अवधेश मौर्य ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी और कहा कि ये पुरस्कार छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम सदैव बच्चों के सर्वांगीण और चतुर्दिक विकास के लिए प्रयासरत हैं और आने वाले समय में बच्चों को नवीन शिक्षा एवं तकनीकी से भरपूर शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास करेंगे। हमारा अभिभावक के प्रति जो विश्वास है तथा जिस विश्वास के साथ अभिभावक स्कूल में प्रवेश दिलाते हैं उसे विश्वास पर हर संभव खड़ा उतने उतारने का प्रयास करेंगे। समारोह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिससे उपस्थित सभी अतिथि और दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए उनके निरंतर प्रगति की कामना की। इस अवसर पर अटल आवासीय विद्यालय में चयनित छात्रा, आन्या को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाये निखिल मौर्य, जितेंद्र, रामजीत, रोहित, सक्षम, अनुपम, मीरा, सोनाली, प्रेमा, सविता, बबीता, प्रीति, पूजा, सरोज आदि उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।