सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया में मनाया गया हिन्दु नव वर्ष

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौली गौसपुर बाराबंकी ।सीता देवी महाविद्यालय में आज हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में गृहविज्ञान की विभागाध्य श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव के संरक्षण में गृह विज्ञान एम 0ए0 की छात्राओं ने रंगोली बनाई ,।साथ ही एम0 ए0 चतुर्थ सेमेस्टर हिंदी की छात्रा ने पूजा देवी ने कविता पाठ का वाचक कर लोगो के हृदय में नव वर्ष की भावनाओं से आह्लादित कर दिया।इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0करुणेश तिवारी ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए बताया कि नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है,जो साल में दो बार, चैत्र और आश्विन महीनों में मनाया जाता है, और यह शक्ति और देवी दुर्गा की पूजा का प्रतीक है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और इसमें नौ दिनों तक देवी के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है.इसके पीछे एक पौराणिक कथा है,नवरात्रि की शुरुआत देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध से जुड़ी है, जिसमें देवी ने नौ दिनों तक युद्ध करके महिषासुर का वध किया था। निदेशक अभिषेक शुक्लाजी ने व्रत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरात्रि के दौरान लोग उपवास रखते हैं, जो शक्ति, समर्पण और आत्म-नियंत्रण का प्रतीक है। कृषि विभागाध्य प्रोफेसर ओ0पी0 राव ने बताया कि सिख धर्म में भी नवरात्रि का महत्व है, और गुरु गोविंद सिंह ने देवी की आराधना की थी। फार्मेसी के विभगाध्यक्ष पंकज शुक्ला जी ने बताया कि नवरात्रि शब्द का अर्थ है "नौ रातों का पर्व"। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ धनंजय राय जी ने सभी को नव रात्रि की बधाई दी।इसमें कार्यक्रम में सभी संकाय के प्राध्यापक उपस्थिति होकर हिन्दू नववर्ष की सभी को बधाई दी।