विन्ध्याचल चैत्र नवरात्र मेला में प्रातः काल से ही देवी मां के दर्शन हेतु भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

विन्ध्याचल चैत्र नवरात्र मेला में प्रातः काल से ही देवी मां के दर्शन हेतु भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मिर्जापुर। जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल मन्दिर, घाट व मेला क्षेत्र के अन्य स्थलो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का किया निरीक्षण जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियो की ड्यूटी प्वांइट का निरीक्षण करते दिया आवश्यक दिशा निर्देश पूरे मेला क्षेत्र में अनवरत साफ सफाई बनाए रखने हेतु पैदल भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए सफाई नायको व कार्मिको से बेहतर सफाई बनाए रखने का भी दिया गया निर्देश दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओ के भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वंय श्रद्धालुओ का किया मार्गदर्शन मीरजापुर 30 मार्च, 2025- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम आज प्रारम्भ चैत्र नवरात्र मेला के प्रथम दिन मां के धाम में प्रातः काल से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन के पूजन के लिए कतारबद्ध होकर सुचारू ढंग से दर्शन करते रहें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वंय श्रद्धालुओ को सुचारू ढंग से दर्शन पूजन हो सकें, प्रातः काल लगभग 05 बजे विन्ध्याचल पहुंचकर श्रद्धालुओ के लिए किए गए व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा मां विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन भी किया। श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने काफी समय तक स्वंय कमान को संभालते हुए श्रद्धालुओ का मार्ग दर्शन किया तथा उनसे व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। बिहार व अन्य प्रदेश व जनपदो से आए श्रद्धालुओ के द्वारा बताया गया कि सफाई, छाया आदि की बेहतर व्यवस्था हैं, यह भी बताया गया कि इतनी भीड़ होने बावजूद भी अधिक समय तक लाइन में नही खड़ा होना पड़ रहा है सुविधापूर्वक दर्शन प्राप्त हो रहा हैं। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग, न्यू वी0आई0पी0 मार्ग, कोतवाली गली, कारीडोर परिसर, पक्का घाट, दीवान घाट, अखाड़ा घाट सहित कई स्थलो का निरीक्षण किया तथा ड्यूटीरत जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर एक साथ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे ताकि कही भी किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार असुविधा न होने पाए। उन्होंने इस दौरान पेयजल की व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर व जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में भ्रमण कर हैण्डपम्पो, नल की टोटियो आदि का निरीक्षण करते रहे ताकि यदि कही गड़बड़ हो तत्काल उसे मरम्मत करा लिया जाए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कैम्पो का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाए रखने के लिए कार्यरत सफाई कमिर्या, सफाई नायको व सफाई मित्रो के कार्यो की सराहना करते हुए निर्देशित किया कि अनवरत सफाई व्यवस्था करते रहे। उन्होंने सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी जोनल/सेक्टर में कही भी कोई कमियां पाई जाती है तो उसका तत्काल समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा तत्पश्चात कंट्रोल रूम पहुंचकर मेला के प्रत्येक प्वाइंट का सी0सी0टी0वी0 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।