महुली पौली मार्ग गड्ढे में तब्दील

महुली पौली मार्ग  गड्ढे में तब्दील

महुली पौली मार्ग बदहाल l बदहाल सड़क, गड्ढे मे तब्दील निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर संत कबीर नगर के धनघटा तहसील क्षेत्र के महुली पौली मार्ग, बदहाल हालत में है। इस सड़क की खराब हालत से यात्रियों को काफी परेशानी होती है, स्थानीय जनता नाराज है जनता सड़क की खराब हालत को लेकर क्षेत्रीय विधायक से लोगो ने मौखिक शिकायत कई बार किये lग्रामीणों के कहने के अनुसार विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चौहान ने कहा जल्द ही महुली पौली मार्ग बनना चालू हो जायेगाl स्थानीय जनता का कहना है ओम तिवारी मनीराम निषाद उमेशचन्द्र तिवारी गजेन्द्र तिवारी आलोक तिवारी सुजीत सिंह नन्हे तिवारी प्रवीण तिवारी हरिशचन्द्र सुभग भगत यह सड़क हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी खराब हालत से हमें बहुत परेशानी हो रही है। हम लोगों को पूरा विधायक जी से उम्मीद है कि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत की जाएगी।