शांति ब्यवस्था बनाए रखने को लेकर किन्तूर,कोटवाधाम में किया फ्लैग मार्च

नागरिकों को सुरक्षा का दिलाया एहसास

शांति ब्यवस्था बनाए रखने को लेकर  किन्तूर,कोटवाधाम में किया फ्लैग मार्च

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी क्षेत्र में शांति ब्यवस्था को लेकर पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक करके कस्बा बदोसरांय, किन्तूर, मरकामऊ कोटवाधाम इत्यादि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया है। बुधवार को तहसील एवं पुलिस प्रशासन ने उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस रामनगर गरिमा पंत कोतवाली बदोसरांय प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार,रवि सरोज सुशील यादव सहित दर्जनों पुलिस कर्मियों के साथ शांति व्यवस्था हेतु कस्बा बदोसराय मरकामऊ किंतूर एवं कोटवाधाम में फ्लैग मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया है। तथा सभी से शांति बनाए रखने की अपील किया है ।