हरबर्टपुर ढलीपुर में यमुना नदी के किनारे गौ माता कटे अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया

हरबर्टपुर ढलीपुर में यमुना नदी के किनारे गौ माता कटे अवशेष मिलने पर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप विकास नगर के क्षेत्र ढलीपुर यमुना नदी के किनारे गौ माता के अनेक कटे हुए अवशेष प्राप्त हुए जैसा कि आप सभी जानते हैं चैत्र नवरात्रि का दूसरा नवरात्र चल रहा है ।सभी हिंदू धर्म प्रेमी सनातनी माता की व्रत पूजा आदि चल रही है ।इसके बावजूद भी गौ माता की हत्या लगातार जारी है एक नहीं दो नहीं कई गौ माता के अवशेष मिलने से क्षेत्र में भारी भरकम हड़कंप मच गया। तमाम हिंदू संगठन एकत्रित होकर अवशेषों को लेकर हरबर्टपुर चौक पर एकत्रित हुए और रोड को जाम कर दिया गौ हत्या करने वालों के खिलाफ जमकर नारे लगाए विरोध प्रदर्शन हुआ मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था आखिरकार लंबी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने आसपास क्षेत्र के तमाम फोर्स बुलाकर व्यवस्था को सुचारू करने में सफलता पाई तमाम हिंदू संगठनों की मांग है ।गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। जिन्होंने जिन्होंने घोर अपराध किया है। उनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए इस अवसर पर तमाम हिंदू संगठन वैदिक मिशन बजरंग दल रुद्र सेना करनी सेना आदि ।तमाम हिंदू वादी युवा संगठनों ने मिलकर सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।