भदोही पुलिस के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने जीता स्वर्ण पदक

भदोही पुलिस के उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने जीता स्वर्ण पदक

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जनपद के थाना भदोही पर नियुक्त उपनिरीक्षक प्रमोद यादव ने जौनपुर पुलिस लाइन में आयोजित जोनल पुलिस कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में 86 किलो भार वर्ग के फ्रीस्टाइल कुश्ती में जौनपुर के पहलवान विश्वजीत 97 किलो को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर भदोही पुलिस का मान बढ़ाया है। उपनिरीक्षक प्रमोद यादव के इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने उप निरीक्षक प्रमोद यादव को पुलिस कार्यालय में मेडल पहनाकर सम्मानित कर जीत की बधाई भी दी। विदित हो कि उप निरीक्षक प्रमोद यादव पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित पुलिस की अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुके है और उप निरीक्षक प्रमोद यादव क़ो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए गोरखपुर केशरी के सम्मान से सम्मानित कर चुके है इस दौरान प्रमोद यादव क़ो पुरस्कार स्वरुप एक गदा व 11 लाख रुपए नगद से पुरस्कृत किया गया था और प्रमोद यादव ने गोंण्डा में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त कर भदोही पुलिस का नाम रोशन किया है। उप निरीक्षक प्रमोद यादव के जीत पर भदोही के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी और पुलिस कर्मियों ने बधाई और शुभकामनायें दी।